जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने मार 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. जबकि इलाके में सर्च ऑपरेशन के बाद सेना ने अभियान खत्म कर दिया है. शुक्रवार रात को ही आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया.
The operation ended around 6 AM. 3 weapons, and ammunition were recovered: Brigadier KVenugopal on Pulwama encounter pic.twitter.com/0JMFjvXBsJ
— ANI (@ANI_news) May 7, 2016
घटना दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा के पंजगाम गांव की है. बताया जाता है कि सेना के तलाशी अभियान के दौरान ही यह मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया. सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मारे गए सभी आतंकी स्थानीय हैं. ब्रिगेडियर केवेनुगोपाल ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से दो हिजबुल और एक लश्कर का है. उनकी पहचान तहब के इशफाक बाबा, डोगरीपुरा के इशफाक दर और हसीब पॉल के रूप में हुई है.
एके-47 और गोला बारूद बरामद
सेना ने आतंकियों से तीन एके-47 रायफल और बड़ी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किए हैं. मामला स्थानीय लोगों का है, इसलिए इलाके में ऑपरेशन के बाद हंगामे के भी आसार हैं. हालांकि सेना और सुरक्षाबल के जवान इस ओर पूरी एहतियात बरत रहे हैं.