scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर टूरिज्म ने स्पेन फेस्टिवल में लिया हिस्सा, दिखाई गई वादियों की खूबसूरती

दुनिया के सबसे बड़े पर्यटन मेलों में से एक FITUR की शुरुआत हो गई है. जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में भारत के आधिकारिक पर्यटन प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में भाग ले रहा है. जम्मू-कश्मीर पर्यटन टीम ने आए हुए लागों को जम्मू-कश्मीर की पर्यटन क्षमता, निवेश के अवसरों और निवेशक अनुकूल नीतियों के बारे में जानकारी दी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

दुनिया के सबसे बड़े पर्यटन मेलों में से एक FITUR की शुरुआत हो गई है. जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में भारत के आधिकारिक पर्यटन प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में भाग ले रहा है. स्पेन के राजा फेलिप VI ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मेले के उद्घाटन के बाद राजा ने अतुल्य इंडिया पवेलियन का दौरा किया.

Advertisement

इंडिया पवेलियन में जम्मू-कश्मीर स्टॉल में जम्मू-कश्मीर की सुंदरता के बारे में फीचर इमेजेस दिखाए गए. पर्यटन विभाग ने आयोजन स्थल पर आए लोगों के बीच विजुअल और प्रिंट पब्लिसिटी मैटेरियल का प्रदर्शन किया. पेवेलियन में एलईडी स्क्रीन पर पर्यटन विभाग ने कार्यक्रम और जम्मू-कश्मीर की सुंदरता के बारे में वीडियो चलाए. पवेलियन में दर्शकों के लिए ऑफबीट डेस्टिनेशन के बारे में प्रेजेंटेशन भी दिया गया.

जम्मू-कश्मीर पर्यटन टीम ने आए हुए लागों को जम्मू-कश्मीर की पर्यटन क्षमता, निवेश के अवसरों और निवेशक अनुकूल नीतियों के बारे में जानकारी दी.

स्पेन में भारत के राजदूत दिनेश पटनायक ने भी जम्मू-कश्मीर स्टॉल का दौरा किया और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की. जम्मू-कश्मीर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि वह इस आयोजन में जम्मू-कश्मीर पर्यटन को देखकर खुश हैं. 

Advertisement

उन्होंने स्पेन में भविष्य में रोड शो और अन्य प्रचार कार्यक्रमों के आयोजन में जम्मू-कश्मीर पर्यटन को पूर्ण समर्थन देने का भी आश्वासन दिया. भारत के राजदूत ने जम्मू-कश्मीर पर्यटन को सभी प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया.

इस कार्यक्रम में भारतीय पर्यटन प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अतिरिक्त सचिव, पर्यटन मंत्रालय और उप सचिव, पर्यटन मंत्रालय ने किया. जबकि जम्मू-कश्मीर पर्यटन की टीम में निदेशक, पर्यटन, जम्मू, एमडी, जेकेटीडीसी और निदेशक, पर्यटन, कश्मीर शामिल थे.
 

Advertisement
Advertisement