जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 कमजोर किए जाने के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं. जम्मू से धारा 144 हट गई है तो वहीं कश्मीर घाटी में भी धीरे-धीरे पाबंदियां हटती जा रही हैं. गुरुवार को कश्मीर के त्राल से एक तस्वीर सामने आई जो वहां के सामान्य हालात को बयां करती है और साथ ही स्थानीय निवासियों की उम्मीदों को भी सामने रखती है. त्राल में स्थानीय युवा शांत माहौल में क्रिकेट खेलते नज़र आए तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासियों ने अपील की है कि खेल की सुविधा बढ़नी चाहिए.
ये तस्वीर 21 अगस्त की है, जहां कुछ युवा त्राल के एक पार्क में क्रिकेट खेल रहे हैं. समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए वहां के ही एक निवासी ने कहा कि यहां हमारे बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड होने चाहिए, स्कूलों की स्थिति में भी सुधार होना चाहिए. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि गांव में कृषि फर्म आनी चाहिए और आंगनवाड़ी में खाने की क्वालिटी भी इम्प्रूव होनी चाहिए.
स्थानीय निवासी ने कहा कि मुझे केंद्र सरकार में पूरा भरोसा है, नरेंद्र मोदी अच्छे आदमी हैं. और वो हमारे लिए काम करेंगे.
A local in TRAL says, "There should be places for our children to play, schools should improve, there should be a husbandry in our village, & quality of food should improve in anganwadi centers. I've full faith in government, Narendra Modi is a good man, he will work for us" pic.twitter.com/OfbioiyqHC
— ANI (@ANI) August 22, 2019
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 कमजोर किए जाने, राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद से ही स्थिति गंभीर बनी हुई है. बीते दो हफ्तों से घाटी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं, हालांकि अब हालात सुधरते जा रहे हैं.
बीते दिनों कश्मीर घाटी में लैंडलाइन की सुविधा को शुरू किया गया, 2G सर्विस को भी शुरू किया गया. इतना ही नहीं श्रीनगर के मशहूर लालचौक से बैरिकैडिंग को भी हटा दिया गया था. धीरे-धीरे अन्य सुविधाओं को भी चालू किया जा रहा है.
गौरतलब है कि अभी कुछ समय तक राज्य का प्रशासन केंद्र के हाथ में ही रहेगा और राज्यपाल के जरिए काम होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अनुच्छेद 370 पर संबोधन के दौरान कहा था कि इसके हटने के बाद कश्मीर में विकास के कई तरह के अवसर आएंगे और लोगों को फायदा मिलेगा.