जम्मू-कश्मीर के त्राल में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से हथियार भी बरामद किए हैं. हालांकि इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास तंगधार इलाके में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है.
#UPDATE Tral encounter: One Jaish e Mohammad terrorist has been gunned down by security forces, arms and ammunition recovered. Operation continues #JammuandKashmir pic.twitter.com/qADBkJyXLD
— ANI (@ANI) November 9, 2018
इसके अलावा पुलवामा जिले के एक गांव में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. सुरक्षाबलों द्वारा त्राल इलाके को घेरने और सर्च ऑपरेशन शुरू करने के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू की.
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मुठभेड़ में शामिल हैं. वहीं मुठभेड़ के चलते इलाके में मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.