जम्मू कश्मीर के त्राल में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. मारे गए आतंकी का नाम आदिल है.
दरअसल, सुरक्षाबलों को त्राल की गूजर बस्ती में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की.
इस दौरान आतंकियों की तरफ से भी फायरिंग की गई. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों को निशाना बनाना शुरू किया. जिसमें आदिल को मार गिराया गया.
बता दें कि इसी साल 26 मई को त्राल के एक छोटे से गांव साइमू में हिजबुल मुजाहिद्दीन के मोस्ट वांटेड आतंकी सबजार भट को मार गिराया गया था, लेकिन उस समय आदिल भाग निकला था. अब लगभग 6 महीने बाद सुरक्षाबलों ने आदिल को भी मार गिराया.
रविवार को हुए थे 3 गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. ये तीनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं. आतंकियों के पास से एक एसएलआर राइफल, एक पिस्तौल और कुछ ग्रेनेड जब्त किए गए.
वहीं इससे पहले शनिवार को उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षा बलों ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी जकीउर रहमान लखवी के भांजे समेत 6 आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे.