जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के त्राल में गुरुवार दोपहर बाद से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक पुलिस का एक जवान और सेना का एक जवान शहीद हो गए हैं. सुरक्षा बलों ने देर रात ऑपरेशन सुबह तक के लिए रोक दिया है.
इससे पहले त्राल के चेवा उल्लर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. घटनास्थल पर दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की बात कही जा रही है.
गुरुवार को यह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले गुरुवार को ही उत्तर कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैय्यबा के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. इस महीने कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 32 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं, जबकि इस साल 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए जा चुके हैं.
इससे पहले भी पहले 23 जून को पुलवामा के बांदजू इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था. इसके अलावा 21 जून को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और श्रीनगर में अलग-अलग मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी समेत 4 आतंकियों को मार गिराया था.
इसे भी पढ़ेंः कश्मीर से दिल्ली में घुसने की फिराक में आतंकी, हाई अलर्ट पर राजधानी की पुलिस
श्रीनगर के जादिबल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने को कहा था, लेकिन आतंकियों ने सरेंडर करने की बजाय सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की थी.
इसे भी पढ़ेंः कश्मीर में आतंकियों पर डबल अटैक, पुलवामा और कुलगाम में मुठभेड़, दो दहशतगर्द ढेर