जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों की कायराना हरकत जारी है. आतंकियों ने सोमवार को अनंतनाग में एक और ट्रक डाइवर की हत्या कर दी. मृतक का नाम नारायण दत्त है. एक हफ्ते में ट्रक ड्राइवर पर ये चौथा हमला है. इससे पहले शोपियां में तीन हमले हुए थे. एक अज्ञात हथियारबंद आतंकी ने अनंतनाग के कंडीजल इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया. मृतक जम्मू कश्मीर के रियासी जिले का ही रहने वाला था.
बता दें 24 अक्टूब को ऐसी खबर सामने आई थी. आतंकियों ने सेब लदे दो ट्रकों में आग लगा दी और ड्राइवर को गोली मार दी थी. इसी महीने सोपोर में भी आतंकियों ने सेब से भरे ट्रक को आग लगा दी थी. इसके अलावा राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले 40 वर्षीय ट्रक ड्राइवर शरीफ खान की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी औरट्रक को आग के हवाले कर दिया था. यह वारदात भी इसी महीने की थी.
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने रविवार को इसे अर्थव्यवस्था पर हमला बताया था. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकवादी स्थानीय लोगों की आजीविका को खत्म करना चाहते हैं. दिलबाग सिंह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था बागवानी और पर्यटन पर टिकी हुई है. पाकिस्तान की मदद से आतंकवादी इन दोनों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.