scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में एनकाउंटर जारी, सुरक्षाबलों ने ढेर किए हिजबुल के दो टॉप कमांडर

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. बुधवार देर रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. जो अब तक जारी है.

Advertisement
X

Advertisement

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. बुधवार देर रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. जो अब तक जारी है.

दरअसल सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि दक्षिणी कश्मीर के शोपियां इलाके में आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने यहां हमला बोल दिया.

शोपियां में मुठभेड़ की जगह से हथियार बरामद हुए हैं. मारे गए आतंकियों की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडरों के तौर पर हुई है. इनमें से एक नसीर अहमद पंडित है, जो पिछले साल जम्मू कश्मीर के तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री अल्ताफ बुखारी के घर पर तैनात सुरक्षाबलों की दो एके राइफल लेकर फरार हो गई थी. जबकि मारे गए दूसरे हिजबुल कमांडर का नाम वसीम माला है.

Advertisement
Advertisement