पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास नौशेरा सेक्टर में रविवार सुबह 5 बजे पाकिस्तान की तरफ से 4 भारतीय चौकियों पर मोर्टार दागे गए. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है.
कलोर और जंगल पोस्ट से फायरिंग
इस फायरिंग में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पाकिस्तान की तरफ से कलोर और जंगल पोस्ट से फायरिंग की गई. फायरिंग के अलावा मोर्टार शेल्स का भी इस्तेमाल किया गया.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद 25 से ज्यादा सीजफायर तोड़ चुका है पाकिस्तान
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए सर्जिकल हमलों के बाद से अब तक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघषर्विराम का उल्लंघन 25 से ज्यादा बार किया जा चुका है.
Unprovoked ceasefire violation by Pak in Naushera Sector (J&K) (visuals deferred) pic.twitter.com/uQszgvo4i7
— ANI (@ANI_news) October 16, 2016
दो दिन पहले आतंकी हमले में शहीद हुआ एक जवान
पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन का सिलसिला लगातार जारी है. पीओके में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले भी बढ़ गए हैं. 14 अक्टूबर को श्रीनगर के बाहरी इलाके में
आतंकियों ने सशस्त्र सीमा बल (SSB) के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था और 8 अन्य जख्मी हुए थे. प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-उमर मुजाहिदीन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी
और निकट भविष्य में भी इसी तरह की गतिविधियों को अंजाम देने की धमकी दी.