जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेता और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मुहम्मद यासीन मलिक ने सोमवार को पुलिस हिरासत से बचने के लिए श्रीनगर के दस्तगीर साहिब की दरगाह में पनाह ले ली. हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस ने यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया. अलगाववादियों द्वारा लाल चौक पर विरोध मार्च निकालने के ऐलान के बाद सुरक्षा बल मुस्तैद हैं.
बताया जा रहा है कि यासीन मलिक सोमवार को अलगाववादियों द्वारा बुलाई गई मार्च का नेतृत्व करने वाला था. लेकिन पुलिस की हिरासत से बचने के लिए वो दरगाह में जा छुपा.
अलगाववादियों के इस कदम को विफल करने के लिए सुरक्षा बलों ने सैयद अली शाह गिलानी को उनके घर में नजरबंद कर दिया है. जबकि मीरवाइज उमर फारुक को हिरासत में ले लिया गया है. इतना ही नहीं पुलिस ने अलगाववादियों के घरों पर छापा भी मारा है. वहीं श्रीनगर में एहतियातन सुरक्षा बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है.