जम्मू रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया से 18 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं. ये डेटोनेटर दो बॉक्स में पैक मिले हैं. शुरुआत में आईईडी होने की आशंका जताई जा रही थी. फिलहाल, इन डेटोनेटर की जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेलवे) आरिफ रिशु ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास नाला साफ करते समय एक बैग बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि कुछ विस्फोटक है. बाद में अमूल के दूध के डिब्बे में डेटोनेटर और तार मिले. कोई असेंबल आईईडी नहीं था.
आरपीएफ ने बताया कि कुछ लोगों को परिसर में एक लावारिस बैग मिला था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. हमें जम्मू रेलवे स्टेशन पर टैक्सी स्टैंड के पास एक बैग मिला. तलाशी के दौरान 18 डेटोनेटर, तार और दो बक्सों में पैक करीब 500 ग्राम मोम जैसी सामग्री बरामद की गई.
श्रीनगर में मिला था संदिग्ध गैस सिलेंडर
वहीं, दिवाली से एक दिन पहले श्रीनगर में एक संदिग्ध गैस सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया था. घटना श्रीनगर के परिमपोरा इलाके की थी. पुलिस को इस गैस सिलेंडर में IED होने की आशंका थी. मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वायड को बुलाया गया और हालात पर काबू पाया.
दरअसल, आतंकी बड़े पैमाने पर नुकसान के लिए IED ब्लास्ट को अंजाम देते हैं. 2016 में पठानकोट एयरबेस में आतंकियों ने IED ब्लास्ट के जरिये ही वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें बड़े पैमाने पर लोग घायल हुए थे. IED भी एक तरह का बम ही होता है, लेकिन ये मिलिट्री के बमों से कुछ अलग होता है. आतंकी IED का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर नुकसान के लिए करते हैं.