scorecardresearch
 

जम्‍मू पुलिस ने सुलझाया बच्‍चे की नृशंस हत्या मामला

जम्मू में करीब एक हफ्ते पहले 7 साल के बच्चे की गला रेतकर नृशंस हत्या और तेजधार हथियार से उसकी दाहिनी आंख निकालने का सनसनीखेज मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक यह मामला बलि से जुड़ा हुआ है और आरोपी तांत्रिक ने शक्तियां हासिल करने के लिए इस तरह की हरकत की.

Advertisement
X

जम्मू में करीब एक हफ्ते पहले 7 साल के बच्चे की गला रेतकर नृशंस हत्या और तेजधार हथियार से उसकी दाहिनी आंख निकालने का सनसनीखेज मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक यह मामला बलि से जुड़ा हुआ है और आरोपी तांत्रिक ने शक्तियां हासिल करने के लिए इस तरह की हरकत की.

Advertisement

23 साल का तिलक उर्फ टिंका पेशे से तो लकड़ी का कारीगर है, लेकिन लोग उसे तांत्रिक के तौर पर भी जानते हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपने घर में भी तंत्र-मंत्र की कई चीजें रखी थीं. वो लोगों का तंत्र-मंत्र से इलाज भी करता था. तिलक राज ने अपनी तंत्र शक्तियों को बढ़ाने और सिद्धि प्राप्त करने के लिए पूर्णिमा की रात को एक नर बलि देने का षडयंत्र रचा.

पुलिस के मुताबिक अपने इस षडयंत्र को अंजाम तक पहुंचाने के लिए तिलक राज ने अपनी ही पड़ोस में रहने वाले सात साल के साहिल को चुना. 16-17 दिसंबर के बीच पूर्णिमा रात थी और उसी रात तिलक राज बहला-फुसला कर साहिल को अपने साथ पास के खेतो में ले गया. वहां पहले उसने तेजधार हथियार से उसका गला काटा और फिर उसकी दाहिनी आंख निकाल कर तवी नदी में फेंक दी. उसे यकीन था कि ऐसा करने से उसकी तंत्र विद्या बढ़ जाएगी.

Advertisement

पुलिस ने फिलहाल तिलक राज को गिरफ्तार कर लिया है और इस हत्या को अंजाम देने वाले हथियार को जब्त कर लिया है. अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि कहीं इस हत्या में कोई और लोग शामिल तो नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement