कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू पहुंच रहे हैं. वो सुबह 11 बजे जम्मू पहुंचेंगे. यहां से वो कटरा सड़क मार्ग से जाएंगे. 12 बजे वो माता का दर्शन करेंगे. फिर शाम 7.30 बजे आरती में शामिल होंगे. अगले दिन शुक्रवार को वो पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
वहीं, राहुल गांधी के वैष्णो देवी दर्शन से पहले बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि दौरे से हमें फायदा होगा. वहीं, जम्मू कांग्रेस प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि हम साफ्ट हिंदुत्व कार्ड नहीं खेल रहे हैं. बीजेपी धर्म पर राजनीति करती है.
मोदी सरकार को घेरते रहे हैं राहुल
मोदी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी का तेवर अब तक आक्रमक ही रहा है. किसानों के मुद्दे, महंगाई, चीन से विवाद के मसले पर राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरते रहे हैं. राहुल गांधी ने सोमवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि डटा है, निडर है, इधर है, भारत भाग्य विधाता! राहुल गांधी ने बीते दिन भी किसान महापंचायत के समर्थन में ट्वीट किया था.
पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया
कुछ दिनों पहले कांग्रेस की युवा इकाई राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में ये प्रस्ताव पास किया गया था कि राहुल गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए. राहुल गांधी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.