जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर जिले में एक टैक्सी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
मरने वालों में दो महिलाएं एवं एक बच्चा शामिल है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हादसा गुरुवार देर रात हुआ. यात्रियों से भरी एक टैक्सी घोर्डी गांव से निकली थी, लेकिन रामनगर क्षेत्र में पहुंचने के बाद चालक ने इस पर नियंत्रण खो दिया.
इससे यह करीब 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.