scorecardresearch
 

कश्मीर सड़क दुर्घटना में 11 मरे, 32 घायल

जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर रविवार को एक मिनी बस गहरी खाई में जा गिरी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए. बस पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे.

Advertisement
X

जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर रविवार को एक मिनी बस गहरी खाई में जा गिरी, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए. बस पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे.

Advertisement

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मिनी बस रामबन से बनिहाल जा रही थी. यहां से 160 किलोमीटर दूर बट्टेरी चश्मा के निकट चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा और यह खाई में जा गिरी.

दुर्घटना में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. बताया जाता है बस पर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे.

दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को विशेष इलाज के लिए हेलीकाप्टर से जम्मू पहुंचाया गया.

दुर्घटना की वजह से इस राजमार्ग पर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा.

Advertisement
Advertisement