scorecardresearch
 

जम्मू में रोहिंग्या मुस्लिमों की झुग्गियों में आग से 7 आशियाने खाक

ये जम्मू के भगवती नगर इलाके में जली है जहां कल तक रोहिंग्या और बर्मा के नागरिक रहा करते थे. रात को अचानक  झुग्गियों में आग लगने से सात  झुग्गियां जल कर राख हो गईं. 

Advertisement
X
रोहिंग्या मुस्लिम
रोहिंग्या मुस्लिम

Advertisement

जम्मू के भगवती नगर इलाके में बर्मा के नागरिकों कि संदिग्ध हालत में सात झुग्गियां जलकर राख हो गई. जम्मू चैम्बर ऑफ कॉमर्स सिटिजन फोरम ने कहा है कि रोहिंग्या और बर्मा के मुसलमानों को जम्मू से बाहर निकलना चाहिए क्योंकि ये लोग राज्य सिक्योरिटी का खतरा बन रहे हैं.

ये जम्मू के भगवती नगर इलाके में जली है, जहां कल तक रोहिंग्या और बर्मा के नागरिक रहा करते थे. रात को अचानक  झुग्गियों में आग लगने से सात  झुग्गियां जलकर राख हो गई.  झुग्गियों में आग लगने से किसी की मौत नहीं हुई लेकिन उनके खाने पीने और रहने का सारा सामान जल गया.

बर्मा के नागरिक जमीन मालिक और फरमान अली का कहना है कि रात को 3:30 बजे सात  झुग्गियां में आग लग गई. सभी को तुरंत बचा लिया गया और कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. गौरतलब है की जम्मू में दस हज़ार से भी ज्यादा रोहिंग्या और बर्मा के मुसलमान यहां अलग-अलग जगहों पर रह रहते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement