जम्मू में मंगलवार को डोगरा फ्रंट और शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने बलूचिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों के समर्थन में पाकिस्तान का झंडा जलाया. इन कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी प्रधामंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ नारेबाजी भी की.
डोगरा फ्रंट के प्रधान अशोक गुप्ता ने बलूचिस्तान और पीओके के लोगों से आह्वान किया की वे पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोलें क्योंकि पाकिस्तानी सरकार ह्यूमन राइट्स का उल्लंघन कर रही है. नवाज शरीफ को आड़े हाथ लेते हुए अशोक गुप्ता ने कहा कि कश्मीर की बात करने से पहले उन्हें बलूचिस्तान और पीओके में हो रहे मानवाधिकार हनन पर भी नजर रखनी चाहिए. उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं को याद दिलाया कि किस तरह से पाकिस्तानी फौज वहां महिलाओं और बच्चों को मार रही है.
गुप्ता ने कहा की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तो जम्मू कश्मीर का हिस्सा है, इसे तो हमें वापस लेना ही है लेकिन बलूचिस्तान के लोगों को भी अपनी आजादी के लिए संघर्ष करना चाहिए. उन्होंने वहां के लोगों से अपील की कि वे आजादी के लिए लड़ाई शुरू करें, भारत के 125 करोड़ लोग उनके साथ हैं.