scorecardresearch
 

जम्मू और श्रीनगर में दौड़ेगी लाइट मेट्रो, मंजूरी के दो साल में पूरी होगी परियोजना

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मेट्रो ट्रेन परियोजना के संबंध में जानकारी ली और साफ किया कि परियोजना को स्वीकृति दिए जाने की तिथि से दो साल के अंदर पूरा कर लिया जाना चाहिए.

Advertisement
X
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • उपराज्यपाल ने तेजी से कार्य पर दिया जोर
  • कहा- जीवन स्तर पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव

जम्मू और श्रीनगर में लाइट मेट्रो ट्रेन की परियोजना को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा एक्टिव मोड में आ गए हैं. उपराज्यपाल की अध्यक्षता में सोमवार को लाइट मेट्रो ट्रेन परियोजना को लेकर सिविल सचिवालय में बैठक हुई. इस बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मेट्रो ट्रेन परियोजना के संबंध में जानकारी ली और साफ किया कि परियोजना को स्वीकृति दिए जाने की तिथि से दो साल के अंदर पूरा कर लिया जाना चाहिए.

Advertisement

बैठक में एमएएचए मेट्रो के प्रतिनिधियों ने जम्मू और श्रीनगर मेट्रो ट्रेन गलियारे से जुड़े प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की. प्रतिनिधियों ने इस दौरान परियोजना को लेकर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया. प्रतिनिधियों ने बैठक में परियोजना को लेकर डिटेल प्रस्तुतिकरण दिया. यह जानकारी दी गई कि जम्मू लाइट रेल में बंटालब और बारी ब्राह्मण के बीच 23 किलोमीटर की दूरी के बीच 22 स्टेशन होंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

श्रीनगर लाइट रेल परियोजना की लंबाई 25 किलोमीटर होगी. इसमें इंदिरा नगर से एचएमटी जंक्शन तक 12.5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर होगा. वहीं, हजूरी बाग से उस्मानाबाद के बीच लाइट मेट्रो रेल कॉरिडोर की लंबाई भी 12.5 किलोमीटर ही होगी. दोनों ही कॉरिडोर पर 12-12 स्टेशन होंगे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस परियोजना पर तेजी से कार्य करने पर जोर दिया.

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि इस परियोजना को स्वीकृति दिए जाने के दो साल के अंदर पूरा कर लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एलिवेटेड मेट्रो रेल प्रणाली से लोगों को न केवल सुविधा मिलेगी, बल्कि इसका जीवन स्तर और अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उपराज्यपाल ने कहा कि यह दोनों शहरों के लिए सार्वजनिक परिवहन की दिशा में लंबी छलांग होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement