भूस्खलन की वजह से जम्म-श्रीनगर राष्ट्रीय मार्ग शनिवार को लगातार तीसरे दिन बंद रहा. राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण फैले मलबे को हटाने का काम तेजी से चल रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग के यातायात एसएसपी संजय कोतवाल ने NH के तीसरे दिन भी बंद रहने की जानकारी दी. राजमार्ग को गुरुवार को तेज बारिश की वजह से हुए भीषण भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया था. संजय कोतवाल ने बताया कि 550 ट्रकों सहित करीब 600 वाहन 300 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं.
कोतवाल ने बताया कि उनके आदमी और मशीनें राजमार्ग से मलबा हटा रहे हैं. जब तक पूरा रास्ता साफ और यातायात के लिए सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक किसी भी वाहन को राजमार्ग से गुजरने की मंजूरी नहीं दी जाएगी.