जम्मू- श्रीनगर नेशनल हाईवे को भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की वजह से गुरुवार को बंद कर दिया गया गया.
300 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने के लिए एकमात्र सड़क संपर्क है . ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने कहा, ‘रामबन जिले के पीराह में गुरुवार दोपहर भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन की वजह से नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया.’
उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह जम्मू से श्रीनगर के लिए यातायात खोल दिया गया लेकिन भूस्खलन के कारण राजमार्ग के कई स्थानों पर यातायात रोकना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘राजमार्ग पर कई यात्री और अन्य वाहन फंसे हुए हैं लेकिन फिलहाल हमारे पास संख्या मौजूद नहीं है.’
उन्होंने कहा कि राजमार्ग को खोलने के लिए लोगों और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को तैनात किया गया है.
इनपुट भाषा