जम्मू-श्रीनगर हाईवे सोमवार को एकतरफा ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया. हाईवे पर घाटी में जरूरी सामान लाने वाले 600 से ज्यादा गाड़ियां फंसी थीं.
ट्रैफिक पुलिस विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'नेशनल हाईवे पर श्रीनगर से जम्मू जाने वाले वाहन चलेंगे. सोमवार को दूसरी ओर से वाहनों को हाईवे पर ट्रैफिक की इजाजत नहीं है.' राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर से जम्मू आने कुछ वाहनों के कारण रविवार को लंबा जाम लग गया था.
जम्मू-श्रीनगर हाईवे घाटी में सामानों की आपूर्ति के लिए जीवन रेखा है. लगभग 300 किलोमीटर लंबा यह मार्ग बर्फबारी और बारिश के कारण अक्सर बंद कर दिया जाता है. एक अधिकारी ने बताया, 'इस साल हुई भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलनों से सड़का का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.'
इनपुट IANS