जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक रविवार को एक बार फिर से अवरुद्ध हो गया. जानकारी के मुताबिक रामबन जिले के केलामोड़ के पास नेशनल हाईवे का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है. जब सड़क धंसी, उस वक्त वहां से एक ट्रक गुजर रहा था जो हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. सड़क के एक बड़े हिस्से के धंसने की यह घटना कैमरे में कैद हो गई है.
बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से रामबन, किश्तवाड़ और बांदीपोरा के ऊंचाई वाले इलाकों में लो लेवल एवलॉन्च (हिमस्खलन) की वॉर्निंग जारी कर रखी है.
#Ramban जिले में #Kelamorh के पास हाईवे का एक हिस्सा ढह जाने से
— AajTak (@aajtak) January 10, 2021
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग फिर हुआ बंद | वीडियो देखें #UserGeneratedContent | @sunilJbhat#JammuAndKashmir #Srinagar pic.twitter.com/okU7cNnvFw
एलजी ने तत्काल मदद के दिए निर्देश
वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के डीआईपीआर ने ट्वीट् कर जानकारी दी है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एसडीआरएफ के तहत भारी बर्फबारी को प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया है. जिसके बाद 4x4 रेस्क्यू वाहन और एंबुलेंस तत्काल प्रभाव से जिलों को प्रदान की जाने वाली हैं.
Lt Governor @manojsinha_ declares heavy Snowfall as State Specific Natural Calamity under SDRF; 4x4 rescue vehicles, ambulances to be provided to Districts with immediate effect.#ResponsiveGovernance pic.twitter.com/PaJjstm999
— DIPR-J&K (@diprjk) January 10, 2021
इसके साथ ही एलजी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनता की समस्याओं के प्रति अधिक संवेदनशील और उत्तरदायी हों. आम लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए अपेक्षित उपाय करें. मैदान में और अधिक लोगों को उतारने की आवश्यकता है, ताकि लोगों की जरूरतों को जल्द से जल्द निपटाया जा सके.
देखें: आजतक LIVE TV
इसके अलावा उपराज्यपाल ने सड़कों से बर्फ निकासी के लिए मशीनरी और उपकरणों की तैनाती को तर्कसंगत बनाने के लिए निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा है कि आकस्मिक परिस्थितियों में जरूरी मदद करने के लिए आवश्यक आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध कराएं. यही नहीं एलजी ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों के प्रयासों की प्रशंसा भी की है.