जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में स्थित राजवार जंगलों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है.
FLASH: One army jawan killed in an ongoing encounter with terrorists in Rajwar area of Handwara, Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI_news) May 11, 2016
आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई इस मुठभेड़ में सेना का ये जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. शहीद होने वाले 21 राष्ट्रीय राइफल्स के इस जवान का नाम ओमवीर है. जवान को एयरलिफ्ट करके श्रीनगर के आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया था.
आतंकियों के यहां छुपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने यहां धावा बोला था. इस इलाके में तीन से चार आतंकियों के छुपे होने की आशंका जताई जा रही है. मुठभेड़ मंगलवार शाम से जारी है.