scorecardresearch
 

गवर्नर बोले- आंतरिक सुरक्षा के लिए J-K में हो अलग मंत्रालय, राजनाथ जैसे मंत्री हों हेड

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के लिए एक और मांग कर दी. उन्होंने कहा, 'वक्त आ गया है कि आंतरिक सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर में एक अलग मंत्रालय हो. राजनाथ सिंह जैसे कोई सीनियर मंत्री इसकी अध्यक्षता करें.'

Advertisement
X
J&K के गवर्नर एनएन वोहरा
J&K के गवर्नर एनएन वोहरा

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के लिए एक और मांग कर दी. उन्होंने कहा, 'वक्त आ गया है कि आंतरिक सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर में एक अलग मंत्रालय हो. राजनाथ सिंह जैसे कोई सीनियर मंत्री इसकी अध्यक्षता करें.'

वोहरा ने दिए ये सुझाव
- नेशनल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस शुरू करने का समय आ गया है. राज्यों को साथ लेकर चलने की जरूरत है.
- यदि गृह मंत्री राजनाथ सिंह खुद हर राज्य के मुख्यमंत्री से इसके लिए बात करें तो क्या कोई CM मना करेगा?
- 2013 के बाद आईबी और सेना की तैनाती वाले कठुआ इलाके से 5-6 घटनाएं हुईं, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया.
- ध्यान दिया होता तो न दीनानगर थाने पर हमला होता और न ही पठानकोट एयरबेस में आतंकी घुसने में कामयाब हो पाते.

वोहरा का मानना है कि लंबे समय से चल रहे प्रॉक्सी वॉर और 26/11 के इतने सालों बाद भी हम साथ आगे आने के लिए तैयार नहीं हैं. राज्यों को साथ लेकर चलना ही होगा. वोहरा ने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि आईबी अपनी क्षमता के अनुसार कार्य नहीं कर पा रही.

Advertisement
Advertisement