जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के लिए एक और मांग कर दी. उन्होंने कहा, 'वक्त आ गया है कि आंतरिक सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर में एक अलग मंत्रालय हो. राजनाथ सिंह जैसे कोई सीनियर मंत्री इसकी अध्यक्षता करें.'
वोहरा ने दिए ये सुझाव
- नेशनल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस शुरू करने का समय आ गया है. राज्यों को साथ लेकर चलने की जरूरत है.
- यदि गृह मंत्री राजनाथ सिंह खुद हर राज्य के मुख्यमंत्री से इसके लिए बात करें तो क्या कोई CM मना करेगा?
- 2013 के बाद आईबी और सेना की तैनाती वाले कठुआ इलाके से 5-6 घटनाएं हुईं, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया.
- ध्यान दिया होता तो न दीनानगर थाने पर हमला होता और न ही पठानकोट एयरबेस में आतंकी घुसने में कामयाब हो पाते.