जम्मू कश्मीर के राजौरी में बीती रात सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन किया. इसमें 21 किलो वजनी 3 आईईडी, एके 56, 97 गोलियां, 5 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है. वहीं अनंतनाग में बड़े स्तर पर सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. यहां आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली है. सीआरपीएफ, पुलिस और सेना एक साथ मिलकर इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. घर-घर जाकर तलाशी ली जा रही है.
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके चलते सीमा के आसपास बने सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी गोलीबारी के चलते एहतियातन स्कूलों को बंद किया गया है. हालांकि इससे छात्रों की शिक्षा पर असर पड़ रहा है.
नियंत्रण रेखा के पास के स्कूल में जाने वाले एक छात्र ने कहा, 'मेरा स्कूल LoC के पास है, दो दिन पहले पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलीबारी से स्कूल में मौजूद सभी लोग डर गए थे. हम सभी सुरक्षित अपने घर पहुंचना चाहते थे.' छात्र ने ये भी बताया कि 'हम सब बहुत डर गए हैं. किसी भी वक्त गोलीबारी हो सकती है. हमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.'
Rajouri (J&K): Schools close to border areas remain closed following several ceasefire violations by Pakistan along the LoC. pic.twitter.com/MywHxWl8OA
— ANI (@ANI_news) October 25, 2016