scorecardresearch
 

'हंदवाड़ा छेड़छाड़ पीड़िता बोलीं-पुलिस से बचाओ'

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में कथित छेड़छाड़ मामले में पीड़ित लड़की और उसके परिवार को पुलिस हिरासत से रिहाई की मांग की गई है.

Advertisement
X
अब भी इलाके में तनाव बना हुआ है
अब भी इलाके में तनाव बना हुआ है

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में कथित छेड़छाड़ मामले में पीड़ित लड़की और उसके परिवार को पुलिस हिरासत से रिहाई की मांग की गई है. जम्मू-कश्मीर के एक सामाजिक संगठन ने दावा किया है कि पीड़ित परिवार ने उनसे संपर्क किया और रिहाई कराने में मदद मांगी.

लड़की और उसके पिता की रिहाई की मांग
सामाजिक संगठन की मानें तो इस वक्त पीड़ित लड़की और उसका पिता पुलिस की कस्टडी में हैं और उन्हें तुरंत रिहा किया जाए. क्योंकि पीड़ित परिवार को इस तरह पुलिस कस्टडी में रखना गैर-कानूनी है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की को सुरक्षा मुहैया कराई गई है. लड़की अकेली होने की वजह से उसके पिता को साथ रखा गया है. पुलिस किसी तरह का परिवार पर दबाव नहीं बना रही है.

Advertisement

लड़की के बयान से मामला पलटा
दरअसल बुधवार को पीड़ित लड़की का बयान सामने आया. जिसमें उसने कहा कि उसके साथ आर्मी के जवान ने नहीं बल्कि लोकल शख्स ने बदसलूकी की थी. टेलीविजन पर जारी वीडियो में लड़की कहती पाई गईं कि उसके साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की थी और उसे थप्पड़ मारा था. इसके बाद सुरक्षाबल के जवान ने उसे बचाया और कैंप में लेकर गया. लड़की ने कहा कि 'मैं अपने स्कूल से वापस आ रही थी उसी वक्त हमने अपना स्कूल बैग अपनी दोस्त को दिया और वॉशरूम जाने लगी. तभी एक शख्स वहां आया और उसने मेरा बैग छीनने की कोशिश की, मैंने उसका विरोध किया तो उसने मुझे थप्पड़ मारा और बदसलूकी की'.

छेड़छाड़ की खबर के बाद भड़की हिंसा
गौरतलब है कि मंगलवार को हंदवाड़ा में जवान पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था जिसके बाद जमकर बवाल हुआ. इलाके के लोगों ने पत्थरबाजी की थी और जवाब में सेना ने फायरिंग की. इसमें एक क्रिकेटर समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement