जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शोपियां और कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. घाटी में दो अलग-अलग एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए हैं. हालांकि कुपवाड़ा में अभी मुठभेड़ जारी है.
Shopian, J&K: One terrorist killed, 2-3 terrorists hiding. Encounter underway (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/FTjYHYWdwl
— ANI (@ANI_news) May 17, 2016
श्रीनगर के शोपियां में पहलीपुरा गांव में सोमवार रात जानकारी मिलने के बाद सेना ने ऑपरेशन शुरू किया था. आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच पूरी रात गोलियां चली. इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया और एक हथियार भी बरामद किया. सेना का खोजी अभियान अभी जारी है.
वहीं एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी का कहना है कि कुपवाड़ा के जुनरैशी इलाके में 41 राष्ट्रीय राइफल्स और 16 गढ़वाल के जवानों ने एलओसी के पास सोमवार रात 11.40 पर संदिग्ध गतिविधि देखी थी. जब आतंकियों को चेताया गया तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी. सेना और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया और ताजा जानकारी आने तक दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है.