जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी की. सोमवार को सीजफायर उल्लंघन की इस घटना में सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गए. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया.
सीजफायर उल्लंघन की यह घटना राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में हुई. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की गई. नौशेरा सेक्टर के बाबाखोरी इलाके में पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए.
हालांकि, भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. गौरतलब है कि सीजफायर उल्लंघन की यह वारदात उस दिन हुई है, जिस दिन आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस्ते पर हमला किया. पुलवामा जिले के पंपोर के कंडाल इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया.
इस घटना में भी सीआरपीएफ के दो जवाब शहीद हो गए थे. तीन जवान घायल भी हुए हैं. घायल जवानों का उपचार चल रहा है. बता दें कि एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़ गई हैं. पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में अगस्त माह के अंत और पिछले महीने यानी सितंबर की शुरुआत में भी जेसीओ रैंक के दो अधिकारी शहीद हो गए थे.