जनता दल (यूनाइटेड) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से केंद्र में बीजेपी के साथ गठबंधन पर पुनर्विचार करने की अपील की है. जेडीयू के राज्य महासचिव विवेक बाली ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में भाजपा के कृत्यों ने हमें अपने राष्ट्रीय नेता नीतीश कुमार से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में हमारी भागीदारी पर पुनर्विचार करने की अपील करने के लिए मजबूर किया है.' उन्होंने कहा कि जेडीयू कश्मीर में इस्लामी विद्वानों को मुख्यधारा में वापस लाने की कोशिश कर रही है लेकिन भाजपा कथित तौर पर इन प्रयासों में बाधाएं पैदा कर रही है.
बीजेपी पर लगाए ये आरोप
बाली ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम इन इस्लामिक विद्वानों को सिस्टम में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वे राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें. हम उन्हें बाहर नहीं छोड़ सकते. लेकिन भाजपा इसमें बाधाएं पैदा करने के तरीके और साधन ढूंढती है.
यह भी पढ़ें: पूर्व IAS और CM नीतीश कुमार के करीबी मनीष वर्मा जेडीयू में शामिल
जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेगी जेडीयू
नीतीश कुमार की जेडीयू ने जम्मू-कश्मीर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने का ऐलान किया है. राज्य की जेडीयू ईकाई ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल कराने की भी मांग करने का फैसला लिया है.जेडीयू का कहना है कि वह राज्य की ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और संगठन को लगातार मजबूत कर रही है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की 40 सीटों में से जेडीयू ने 12 सीटों पर कब्जा जमाया था. बीजेपी को देशभर में 240 सीटें मिली थीं. इसके बाद नीतीश कुमार का कद बढ़ गया था. एनडीए की सरकार में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का रोल काफी अहम है. अगर 2019 के चुनाव नतीजों की करें तो बीजेपी और जेडीयू, दोनों ही पार्टियों ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था. बीजेपी ने अपने कोटे की सभी 17 सीटें जीती थीं और जेडीयू ने 16. 2019 में एनडीए ने 40 में से 39 सीटें जीती थीं और एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी. कांग्रेस ने किशनगंज सीट से चुनाव जीता था.