सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू और कश्मीर के सोपोर कस्बे में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक शीर्ष कमांडर को योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. सुरक्षा बलों को बारामूला जिले के सोपोर कस्बे के युमवेरजालवारी के जंगल में जेईएम के एक शीर्ष कमांडर के छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर श्रीनगर की सोपोर पुलिस और 27 राष्ट्रीय राइफल्स के कर्मियों और केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) की 179 वाहिनी ने एक संयुक्त अभियान चलाया.
पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया, अभियान में जेईएम के डिवीजनल कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी पहचान सादीक अहमद उर्फ सादिक पुत्र गुलाम सर्वर चीही के रूप में हुई है. यह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य के हरिपोरे का रहने वाला है.
गिरफ्तार आतंकवादी के पास से एक ऐके-47 राइफल, दो मैगजीन और 70 राउंड ऐके सीरीज की गोलियां मिली हैं.
IANS से इनपुट