जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा के पास हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. पुलिस ने शनिवार सुबह राजौरी में नौशेरा के
सरयाम गांव के पास हुए इस विस्फोट में तीन नागरिकों की मौत की पुष्टि कर दी है. उमर अब्दुल्ला की अपील, कश्मीर यात्रा रद्द न करें
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आज (शनिवार) सुबह 9 बजे सरयाम गांव के पास विस्फोट में तीन स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया.' यह घना वन क्षेत्र
है और जम्मू क्षेत्र में एलओसी के पास है. एक रक्षा अधिकारी ने दावा किया कि एक स्थानीय ग्रामीण के खेत में विस्फोटक लगा था. माना जा रहा है कि इस विस्फोटक से ब्लास्ट हुआ
था. सरहद पार से हो रही है घुसपैठ की साजिश
-इनपुट IANS से