सेना ने रविवार को तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों का भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास नाकाम कर दिया. सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठियों द्वारा लगाया गया आईईडी भी निष्क्रिय कर दिया.
एक महीने में आतंकवादियों द्वारा सीमा पर घुसपैठ का यह तीसरा प्रयास है. रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे जवानों ने करीब आठ बजकर 30 मिनट पर भीमभेर गली में नियंत्रण रेखा पर दूसरी तरफ से (अग्रिम) चौकी पर तीन आतंकवादियों के समूह की संदिग्ध गतिविधि महसूस की.’ उन्होंने कहा कि सीमा पर तैनात जवानों ने घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों पर गोलियां चलाईं, जिससे वे पाक अधिकृत कश्मीर की तरफ भाग गए.
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए एक आईईडी भी लगाया था, जिसे बरामद करके निष्क्रिय कर दिया गया है. प्रवक्ता ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ और किसी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा.