scorecardresearch
 

PM से मिलकर बोलीं CM महबूबा- मोदी ही कर सकते हैं कश्मीर मसला हल, युवाओं को उकसा रहा है PAK

आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी के बिगड़े हालात 50 दिन बाद भी संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के हालात पर चर्चा की.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती पीएम मोदी से मिलीं
महबूबा मुफ्ती पीएम मोदी से मिलीं

Advertisement

आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी के बिगड़े हालात 50 दिन बाद भी संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के हालात पर चर्चा की. यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे.

मोदी कर सकते हैं समाधान
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती ने घाटी के हालात के लिए पाकिस्तान पर जमकर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मामले का हल करने पर जोर दिया. महबूबा ने कहा कि पीएम मोदी कश्मीर के हालात से चिंतित हैं. महबूबा ने कहा कि पीएम मोदी ने हालात सुधारने के लिए पाकिस्तान की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया और पाकिस्तान तक चले गए. लेकिन पाकिस्तान ने बातचीत का मौका गंवा दिया. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीएम मोदी ही कश्मीर समस्या का समाधान कर सकते हैं. इस सरकार के पास दो-तिहाई बहुमत है और अगर इस दौरान कश्मीर समस्या का हल नहीं निकाला गया तो फिर कभी नहीं हो सकेगा.

Advertisement

पीएम हालात से चिंतित
उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात का स्थायी समाधान करने की जरूरत है. बार-बार होने वाली हिंसा का समाधान निकाला जाए. महबूबा ने कहा- पीएम चाहते हैं जम्मू-कश्मीर के लोग इज्जत के साथ रहें. ऐसा समाधान निकाला जाए.

अलगाववादियों पर भड़कीं
महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादियों पर निशाना साधते हुए कहा वे युवाओं को भड़काना छोड़ें. उन्हें शांति से कोई लेना-देना नहीं. जो लोग बातचीत कर समाधान करना चाहते हैं वे सामने आए. उनसे बातचीत की जाएगी.

पुलवामा में पुलिसकर्मी को मारी गोली
राज्य में हिंसा का दौर जारी है. इससे पहले शनिवार सुबह पुलवामा में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी. राज्य में जारी हिंसा में अबतक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

राजनाथ सिंह ने किया था दौरा
इसी हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने घाटी का दौरा किया था और 20 से अधिक समूहों के प्रतिनिधिमंडलों से बात की थी. उन्होंने कहा थी सरकार संविधान के दायरे में सबसे बात करने को तैयार है. राजनाथ सिंह के इस दौरे के बाद सीएम महबूबा मुफ्ती दिल्ली के दौरे पर आई हैं.

Advertisement
Advertisement