scorecardresearch
 

J-K: शोपियां एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, बडगाम में एक SPO शहीद

जम्मू-कश्मीर में दो जगह पर शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए, जबकि बडगाम में एक एसपीओ शहीद हो गया है.

Advertisement
X
एक ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना (फाइल फोटो-पीटीआई)
एक ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना (फाइल फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शोपियां में एनकाउंटर, SPO शहीद
  • पुलवामा में पकड़ा गया एक आतंकी

जम्मू-कश्मीर में दो जगह पर शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. पहली मुठभेड़ शोपियां में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. दूसरा एनकाउंटर बडगाम में हुआ, जहां जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ शहीद हो गया है. दोनों जगह पर सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शोपियां में देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हुई थी. शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इस दौरान भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शोपियां के अलावा बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान जेएंडके पुलिस के एक एसपीओ अल्ताफ अहमद शहीद हो गया. पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

पुलवामा में एक आतंकी गिरफ्तार

इससे पहले रिहायशी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के इनपुट के बाद पुलवामा (नई कॉलोनी) में तलाशी अभियान चलाया गया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी शुरू कर दी. बताया गया कि यहां से एक नए रिक्रूट हुए आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि ये एनकाउंटर ऐसे समय हुआ है जब कई यूरोपियन यूनियन देशों और इस्लामिक सहयोग संगठन के कुछ सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर का दौरा कर जमीनी हालात का जायजा लिया. 

बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा (Awantipora) के त्राल एरिया में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. इसके अलावा पुलवामा के ललिहार में भी एक मुठभेड़ हुई, जहां J&K पुलिस और सुरक्षाबलों के जॉइन्ट ऑपरेशन में दो आतंकवादियों ने एके-47 राइफल के साथ सरेंडर कर दिया था.  


Advertisement
Advertisement