उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल सेना ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है. यहां के हंजन गांव के रिहायशी इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई.
आतंकियों के पास मिले 2,000 के नोट
मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी लश्कर के बताए जा रहे हैं. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से 2,000 रुपये के नए नोट बरामद किए हैं.
सूचना मिली थी कि हंजन गांव में आतंकवादी छुपे हुए हैं, जिसके बाद सुरक्षाबल हरकत में आ गए और इलाके को घेर लिया. मुठभेड़ शुरू होने के बाद आतंकियों की तरफ से भी फायरिंग की गई.
New Rs 2000 notes recovered from terrorists gunned down by Army in Bandipora(J&K) today. pic.twitter.com/l9y1xqyoem
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016
यहां गांव में करीब दो आतंकियों के छुपे होने की आशंका थी. फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो गई है.
मारा गया घुसपैठिया
आरएस पुरा सेक्टर में सेना ने एक पाकिस्तानी नागरिक को मार गिराया गया है. सीमा पार से घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी को सेना ने चेतावनी दी थी लेकिन कोई जवाब न मिलने पर सुरक्षाबलों ने उस पर फायरिंग की.