scorecardresearch
 

JK: शोपियां में मुठभेड़, अल बदर के 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक शोपियां में जहां मुठभेड़ हो रही है. वहां अल-बदर के चार नए भर्ती किए हुए आतंकी घेरे में आ गए हैं. पुलिस का कहना है कि हमारा प्रयास है कि वो हथियार डाल कर सरेंडर कर दें. इस संदर्भ में और जानकारी अभी आनी बाकी है.

Advertisement
X
शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. (फाइल फोटो)
शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अल-बदर के 4 आतंकी घेरे गए
  • दो आतंकियों के मारे जाने की आशंका

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है. दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनिगाम में यह एनकाउंटर हो रहा है. यहां चार आतंकियों के मौजूद होने की आशंका है. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक जिन आतंकियों संग सुरक्षाबलों का एनकाउंटर हो रहा है वो सभी आतंकी संगठनों द्वारा हाल ही में भर्ती किए गए हैं.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक शोपियां में जहां मुठभेड़ हो रही है. वहां अल-बदर के चार नए भर्ती किए हुए आतंकी घेरे में आ गए हैं. पुलिस का कहना है कि हमारा प्रयास है कि वो हथियार डाल कर सरेंडर कर दें. इस संदर्भ में और जानकारी अभी आनी बाकी है.

बता दें कि हाल ही में शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे.शोपियां के हादीपोरा में मारे गए इन आतंकियों में एक नाबालिग भी था. जिसके सरेंडर कराने की कोशिशें की गईं लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी.

इसके अलावा अवंतिपोरा के त्राल में भी आतंकियों से हाल ही में मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान अंसार गजवत-उल-हिंद (AGuH) चीफ इम्तियाज शाह को मार गिराया गया था. कश्मीर जोन के आईजी ने इम्तियाज शाह के मारे जाने की पुष्टि की थी.

 

Advertisement
Advertisement