जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ का मामला सामने आया है. कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह से मुठभेड़ हो रही है.
खबरों की मानें तो मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. सेना ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, कुपवाड़ा के मचेल सेक्टर में आतंकियों ने शनिवार सुबह घुसपैठ की कोशिश की.
सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह 6 से 7 आतंकी एके-47 के साथ भारतीय सीमा में दाखिल हुए, जिसकी जानकारी मिलते ही सेना ने ऑपरेशन तेज कर दिया.