scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीरः 13 और शव मिले, मृतकों की संख्या 200 के पार

श्रीनगर के जवाहर नगर क्षेत्र में बचावकर्मियों ने 13 और शव देखे जिसके बाद बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर में मृतकों की संख्या बढ़कर 200 के पार हो गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रीनगर के जवाहर नगर क्षेत्र में बचावकर्मियों ने 13 और शव देखे जिसके बाद बाढ़ प्रभावित जम्मू कश्मीर में मृतकों की संख्या बढ़कर 200 के पार हो गई है.

Advertisement

गोगजीबाग तट पर दो शव लाने के बाद बचावकर्मी अब्दुल हामिद ने कहा, ‘हमने एक मकान में 13 शव देखे हैं जो बाढ़ के कारण ढह गया.’ कल रात मलबे से दो शवों को निकाला गया, वहीं यहां फंसे नौ अन्य शवों को निकालने में कुछ और समय लगेगा.

उन्होंने कहा, ‘यह चिंता का विषय है कि शवों को कुत्ते खा रहे हैं.’ मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है क्योंकि शव काफी खराब हो चुके हैं लेकिन बचावकर्मियों का कहना है कि ज्यादा संभावना है कि ये स्थानीय लोग नहीं थे.

उन्होंने कहा, ‘देखने से ऐसा लगता है कि वे एक या दो गैर स्थानिक परिवारों से थे जो बाढ़ के दौरान बच नहीं सके या मकान ध्वस्त होने के कारण मारे गए.’ मृतकों में तीन बच्चे और दो बुजुर्ग शामिल हैं. बहरहाल, प्रशासन ने जवाहर नगर और राजबाग क्षेत्र से पानी निकालने का काम शुरू किया है और इसके लिए 30 पंप लगाये गए हैं. पिछने 24 घंटे के दौरान जल स्तर में कुछ इंच की कमी दर्ज की गई है.

Advertisement

एक स्थानीय नागरिक आमिर नजीर ने कहा कि यहां सड़क साफ होने में ज्यादा समय लगेगा.

Advertisement
Advertisement