J-K Grenade Attack: जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला हुआ है. ये आतंकी हमला पुलवामा के मुख्य चौक पर हुआ. जम्मू-कश्मीर को लेकर कल पीएम की अध्यक्षता में होने वाली बैठक से पहले 24 घंटे में J-K में सुरक्षाबलों पर ये तीसरा आतंकी हमला है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर पर कल (24 जून) PM मोदी की अगुवाई में अहम बैठक होने जा रही है. लेकिन इस बैठक से पहले बौखलाए आतंकियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे सुरक्षाबलों पर ये तीसरा आतंकी हमला है.
बता दें कि राजपोरा चौक, पुलवामा में आतंकवादियों ने पुलिस/सीआरपीएफ की पार्टी पर ग्रेनेड फेंका. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में कुछ हवाई गोलियां चलाईं. अभी तक जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.
क्लिक करें- महबूबा मुफ्ती पहुंचीं दिल्ली, कहा- कश्मीर पर PM मोदी से बात करने खुले मन से आई हूं
इससे पहले आतंकियों ने इंस्पेक्टर परवेज को निशाना बनाया था. परवेज को उस मारा गया जब वो नमाज अदा कर वापस लौट रहे थे. उनपर कई राउंड गोलियां चलाई गईं. इस हमले में परवेज गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें इंस्पेक्टर परवेज सड़क पर जाते दिखाई दे रहे हैं और पीछे से 2 आतंकी आते हैं और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा देते हैं. अस्पताल पहुंचने के बाद इंस्पेक्टर परवेज ने दम तोड़ दिया. फिलहाल सीसीटीवी की मदद से पुलिस आतंकियों की तलाश में जुटी है.
इससे एक दिन पहले ही शोपियां जिले में जैनापोरा के बाबापोरा इलाके में सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं थी. हालांकि इस हमले में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. हमले के बाद में सीआरपीएफ के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. कुछ देर तक गोलीबारी जारी रहने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए.
आतंकवादी पिछले शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों की एक पार्टी पर हमला कर चुके थे. जैनापोरा में आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर फायरिंग की गई थी, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकी घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई है. ये सब तब हो रहा है जब जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी हैं. अनुच्छेद 370 को हटाए हुए दो साल पूरे होने को हैं और इसी बीच इस बीच केंद्र सरकार ने राज्य के नेताओं से चर्चा के लिए 24 जून को दिल्ली में बैठक बुलाई है.