जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-पहलगाम रोड पर गुरुवार को एक ग्रेनेड धमाके में सीआरपीएफ के चार जवान साहित आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. यह वही सड़क है जिसका इस्तेमाल अमरनाथ यात्रा के लिए किया जाता है. समझा जा रहा है कि हमला यात्रा को ध्यान में रखकर किया गया है. हालांकि अभी इस ओर कोई पुष्टि नहीं की गई है.
बताया जाता है कि अज्ञात लोगों ने आरओपी (रोड ओपनिंग पार्टी) पर तैनात सुरक्षा बलों की ओर हैंड ग्रेनेड फेंका, लेकिन गनीमत रही कि ग्रेनेड सड़क पर ही गिरकर फट गया. हालांकि इस हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं. तीनों घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. हमलावर फरार होने में कामयाब हो गए हैं.
धमाका क्यों किया गया और किसने किया, इस बाबत कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जांच चल रही है, जबकि इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.