जम्मू-कश्मीर सरकार में कांग्रेस के मंत्री शबीर खान ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. एक दिन पहले ही पुलिस ने एक महिला चिकित्सक की उस शिकायत पर खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसमें उसने आरोप लगाया था कि खान ने अपने कार्यालय में उससे छेड़छाड़ का प्रयास किया था. इसके बाद खान को गिरफ्तार करने की मांग उठनी शुरू हो गई थी.
राजौरी से विधायक एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री खान ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को अपना त्यागपत्र सौंप दिया जिन्होंने उसे राज्यपाल एन एन वोहरा को भेज दिया.
खान के खिलाफ कार्रवाई की राजनीतिक पार्टियों के बढ़ते दबाव के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख सैफूद्दीन सोज ने मंत्री से कहा था कि वह जांच जारी रहने तक पद छोड़ दें.
विपक्षी दल मांग कर रहे थे कि वे तत्काल इस्तीफा दें जबकि कुछ ने तो यहां तक मांग कर दी कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने कल खान के खिलाफ उस समय मामला दर्ज किया जब एक अलगाववादी नेता की पत्नी डाक्टर ने आरोप लगाया कि मंत्री ने उसे श्रीनगर स्थित अपने कार्यालय बुलाया और उससे छेड़छाड़ करने का प्रयास किया.
पुलिस ने खान के खिलाफ रणबीर दंड संहिता की धारा 354 और रणबीर दंड संहिता की धारा 509 के तहत एक मामला दर्ज किया था.