scorecardresearch
 

भारत की जवाबी कार्रवाई में कैप्टन समेत 7 ढेर, PAK रक्षामंत्री बोले- कभी भी छिड़ सकता है युद्ध

जम्मू कश्मीर के में पुंछ जिले के बालाकोट इलाके के अलावा बीमबेर, कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टरों में बुधवार सुबह 9 बजे से सीमापार से फायरिंग जारी है. पाकिस्तान ने एलओसी पर मोर्टार शेल दागे हैं. भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मोर्टार और भारी हथियारों का इस्तेमाल कर रही है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के खिलाफ एलओसी पर बड़ी कार्रवाई
पाकिस्तान के खिलाफ एलओसी पर बड़ी कार्रवाई

Advertisement

नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन और मंगलवार को माछिल सेक्टर में पाकिस्तान की कायराना हरकत का इंडियन आर्मी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत ने अघोषित रूप से पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू कर दिया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि पूरे क्षेत्र में कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है.

उधर, भारत की ओर से की गई गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी समेत 3 सैनिक मारे गए हैं. इसके अलावा पीओके में 4 नागरिक भी मारे गए हैं. तनाव के बीच पाकिस्तान के डीजीएमओ ने अपने भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह को फोन कर सीमा के हालात पर बात की. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ये पहला मौका है जब पाकिस्तानी डीजीएमओ ने बात की है.

Advertisement

पाक सेना का कैप्टन मारा गया
भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान सेना का एक कैप्टन और दो जवान मारे गए है. पाकिस्तानी सेना ने भारत की ओर से फायरिंग में एक अफसर के मारे जाने की पुष्टि की है. पाकिस्तानी सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के नाम हैं- कैप्टन तैमूर अली खान, हवलदार मुस्ताक हुसैन और लांच नायक गुलाम हुसैन.

डीजीएमओ लेवल वार्ता का प्रस्ताव
बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने डीजीएमओ लेवल वार्ता का प्रस्ताव दिया है. बुधवार को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ रणबीर सिंह को फोन कर सीमा के हालात पर बात की और डीजीएमओ लेवल वार्ता का प्रस्ताव रखा. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत की फायरिंग में अपने नागरिकों और सैनिकों के हताहत होने का मुद्दा उठाया. भारत ने कहा कि ये मंगलवार को माछिल में पाकिस्तान की हरकत का जवाब था.

सीमा पर रुकी फायरिंग
इस बीच, बुधवार शाम सीमा पर फायरिंग बंद हो गई. शाम 6 बजे तक सभी इलाकों में फायरिंग रुक गई. जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के बालाकोट इलाके के अलावा बीमबेर, कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टरों में बुधवार सुबह 9 बजे से सीमापार से फायरिंग शुरू हुई थी. पाकिस्तान ने एलओसी पर मोर्टार शेल दागे और वहां से लगातार फायरिंग की जा रही थी. भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और मोर्टार और भारी हथियारों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान में फायरिंग की.

Advertisement

2003 के बाद सबसे बड़ी कार्रवाई
पाकिस्तानी फायरिंग के जवाब में भारतीय सेना ने यहां से भारी गोलीबारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि 2003 के बाद से भारतीय सेना की तरफ से ये सबसे बड़ा हमला है. भारतीय सैनिक पाकिस्तान की उन पोस्ट को निशाना बना रहे हैं, जहां से आतंकियों को घुसपैठ कराने में मदद की जाती है. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई में पीओके में 10 लोग मारे गए हैं हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने पीओके में 4 लोगों के मारे जाने और 7 लोगों के घायल होने की पुष्टी की है.

बीएसएफ के दो जवान जख्मी
पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से लगातार फायरिंग जारी है. जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में बुधवार को बीएसएफ के दो जवान जख्मी हो गए.

गुरेज सेक्टर में भी फायरिंग
पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर गुरेज सेक्टर में भी बुधवार को फायरिंग की गई. पिछले छह साल में इस सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से पहली बार सीजफायर उल्लंघन हुआ है. गुरेज के दावर इलाके में पाकिस्तान की ओर से भारी हथियारों से फायरिंग की गई और मोर्टार दागे गए. इससे इस इलाके में लोगों में दहशत है.

Advertisement

गृहमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक
पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव और सीमा पार से लगातार हो रही फायरिंग से उत्पन्न हालात के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह सचिव और तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. इस बीच, भारत ने साफ किया है कि पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे की समीक्षा करने पर कोई फैसला अभी नहीं हुआ है. वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी.

मंगलवार को माछिल में 3 जवान हुए थे शहीद
मंगलवार को भी जम्मू-कश्मीर के माछिल में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. एक जवान के शव के साथ बर्बरता भी की थी. सेना ने कहा था कि वो पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगी.

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
माछिल सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हुए तीनों जवानों को बुधवार को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई.

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बौखलाया हुआ है PAK
इससे पहले भी बीते महीने में कई बार पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में सीमा पार से गोलीबारी की गई है. आपको बता दें कि सितंबर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया था. उसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और तभी से एलओसी पर गोलीबारी जारी है.

Advertisement
Advertisement