scorecardresearch
 

J-K: बिलख रहे बच्चे, पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल, कश्मीरी पंडित का जम्मू में किया गया अंतिम संस्कार

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में टारगेट किलिंग का शिकार बने कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट का अंतिम संस्कार रविवार को जम्मू में किया गया. इस बार आतंकियों ने बाहरी मजदूर की जगह कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया है. आतंकियों ने कश्मीर जोन के शोपियां जिले में एक कश्मीरी पंडित को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
अंतिम संस्कार के लिए पूरन कृष्ण भट का शव ले जाते परिजन. (फोटो-एजेंसी)
अंतिम संस्कार के लिए पूरन कृष्ण भट का शव ले जाते परिजन. (फोटो-एजेंसी)

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग की घटना सामने आई. आतंकियों ने शोपियां में एक कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया. वारदात का शिकार बने पूरन कृष्ण भट का रविवार को जम्मू में अंतिम संस्कार किया गया. आम कश्मीरी पंडित पूरन की हत्या से उसका परिवार गहरे सदमे में है. पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. बच्चे भी अपने पिता की मौत की खबर सुनकर बिलख रहे हैं.

Advertisement

रविवार को पूरन कृष्ण की अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों ने आतंकियों की इस कायराना हरकत पर अपना रोष प्रकट किया. इस दौरान लोगों ने 'पूरन हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' जैसे नारे भी लगाए. उनकी अंतिम यात्रा में हजारों लोग मौजूद थे.

बता दें कि आतंकियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब पूरन कृष्ण भट शोपियां के चौधरी गुंड में सेब के बाग जा रहे थे. उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शोपियां के उस पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन भी चलाया.

अमेरिका

जम्मू में कश्मीरी पंडितों का प्रदर्शन

शोपियां में हुई कश्मीरी पंडित की टारगेट किलिंग को लेकर जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया गया. जम्मू में प्रवासी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने पूरन कृष्ण भट की हत्या के विरोध में विरोध मार्च भी निकाला.

Advertisement

उपराज्यपाल ने की निंदा

घटना पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था कि शोपियां में पूरन कृष्ण भट्ट पर आतंकियों का हमला कायराना हरकत है. पीड़ित परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि अपराधियों और आतंकियों को सहायता और उकसाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बढ़ीं टारगेट किलिंग की घटनाएं

जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं इस साल अप्रैल-मई से बढ़ गई हैं. बीते 12 मई को बड़गाम जिले में आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को गोली मारी गई. तहसील ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को निशाना बनाया. राहुल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

महिला टीचर की गोली मारकर हत्या

इसके बाद 31 मई को कुलगाम में आतंकियों ने महिला टीचर रजनीबाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह सांबा की रहने वाली थीं. उनकी हत्या कुलगाम के गोपालपोरा में की गई थी. रजनी गोपालपोरा हाई स्कूल में टीचर थीं. फायरिंग के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हुई थी.

Advertisement
Advertisement