scorecardresearch
 

राजौरी आतंकी हमला: पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद LG ने मानी मुआवजे और नौकरी की मांग

नए साल (1 जनवरी) पर जम्मू-कश्मीर के राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में आतंकियों ने हमला किया था. आतंकवादियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों पर फायरिंग की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 7 लोग घायल हो गए थे. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और पीड़ित परिवारों की मुआवजे और नौकरी की मांग मान ली है.

Advertisement
X
मनोज सिन्हा (File Photo)
मनोज सिन्हा (File Photo)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. LG ने इस मुलााकात के बाद पीड़ित परिवारों की मुआवजे और नौकरी की मांग मान ली. इसके बाद पीड़ित परिवार शवों के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया. अब मंगलवार सुबह 10 बजे हमले में जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार होगा.

Advertisement

इसके साथ ही पीड़ित परिवारों की वह मांग भी मान ली गई हैं, जिसमें उन्होंने अपराधियों को सजा दिलाने. आर्मी की पिकेट सुरक्षा के लिए मुहैया कराने और ग्राम रक्षा समिति को सशक्त बनाने की मांग की थी.

बता दें कि नए साल (1 जनवरी) पर जम्मू-कश्मीर के राजौरी और श्रीनगर के जदीबल इलाके में आतंकियों ने हमला किया था. आतंकवादियों ने राजौरी में हिंदू परिवारों पर फायरिंग की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 7 लोग घायल हो गए थे. सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. आतंकियों ने ये गोलीबारी राजौरी के धनगरी इलाके में की थी.

पुलिस के मुताबिक करीब 7:15 बजे हायर सेकेंड्री स्कूल, डांगरी के पास गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें एक महिला और एक बच्चे समेत एक हिंदू परिवार के 7 लोग घायल हो गए थे. बाद में सतीश सहित 4 लोगों ने दम तोड़ दिया था, जबकि अन्य का इलाज जीएमसी राजौरी में चल रहा है. घटना अपर डांगरी गांव में हुई. करीब 50 मीटर की दूरी पर अलग-अलग तीन घरों में फायरिंग की गई.

Advertisement

इस घटना के बाद देर रात कश्मीर जोन में भी आतंकियों ने हमला किया था. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया था कि श्रीनगर के जदीबल के एमके चौक पर सीआरपीएफ के वाहन पर आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था. हमले में एक नागरिक घायल हो गया था. 

2022 में 172 आतंकी हुए ढेर

2022 के आखिरी दिन ADGP कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी दी थी कि गत वर्ष के दौरान कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुल 93 सफल मुठभेड़ हुईं. जिसमें 42 विदेशी आतंकवादियों सहित 172 आतंकवादियों को मार गिराया. मारे गए अधिकतम आतंकवादी (108) LeT/TRF संगठन से थे, उसके बाद JeM (35), HM (22), अल-बद्र (4) और AGuH (3) के थे.

Advertisement
Advertisement