scorecardresearch
 

मनोज सिन्हा और एकनाथ शिंदे ने कुपवाड़ा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का किया अनावरण

एलजी सिन्हा ने कहा कि शिवाजी एक जन्मजात नेता थे, जिन्होंने दुश्मन के खिलाफ अपनी शानदार जीत के माध्यम से भारत का एक नया इतिहास लिखा. एलजी ने युवाओं से शिवाजी के नैतिकता, सही आचरण और सभी धर्मों और संप्रदायों के प्रति सम्मान के आदर्शों का पालन करने का आह्वान किया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) मनोज सिन्हा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कुपवाड़ा में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. एलजी ने ऐतिहासिक पहल के लिए 'अम्ही पुणेकर' और 41 राष्ट्रीय राइफल्स को बधाई दी. उन्होंने कहा कि महान योद्धा और स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. महान शिवाजी की प्रतिमा लोगों और सेना के जांबाजों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगी.

Advertisement

एलजी सिन्हा ने कहा कि शिवाजी एक जन्मजात नेता थे, जिन्होंने दुश्मन के खिलाफ अपनी शानदार जीत के माध्यम से भारत का एक नया इतिहास लिखा. एलजी ने युवाओं से शिवाजी के नैतिकता, सही आचरण और सभी धर्मों और संप्रदायों के प्रति सम्मान के आदर्शों का पालन करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, छत्रपति शिवाजी ने अपनी सैन्य प्रतिभा और नैतिक बल का प्रदर्शन किया, लाखों भारतीयों को एकजुट किया और संप्रभुता हासिल की.

Live TV

Advertisement
Advertisement