scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में 24 घंटों में दो बार भूकंप आने से लोगों के मन में दहशत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप से बीती रात अफरा-तफरी मची रही. लोग घरों से बाहर आ गए और खुले आसमान के नीचे बैठे रहे. पिछले चौबीस घंटों में किश्तवाड़ में धरती दो बार हिली है.

Advertisement
X
जम्मू में भूकंप
जम्मू में भूकंप

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप से बीती रात अफरा-तफरी मची रही. लोग घरों से बाहर आ गए और खुले आसमान के नीचे बैठे रहे. पिछले चौबीस घंटों में किश्तवाड़ में धरती दो बार हिली है.

Advertisement

शनिवार सुबह 3 बजकर 8 मिनट पर लोगों ने भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 बताई जा रही है. शुक्रवार सुबह यहां 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था. बार-बार भूकंप आने से लोग दहशत में हैं.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप का झटका तड़के 3 बजकर 8 मिनट पर महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 5.2 थी. उन्होंने कहा कि भूकंप का पहला झटका 9 सेकेंड तक महसूस किया गया और इसके बाद तड़के चार बजकर 12 मिनट पर दो और झटके महसूस किये गए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 और 2.9 मापी गई.

भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ से 12 किलोमीटर पूर्वोत्तर में और कश्मीर घाटी के अनंतनाग से 78 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था. अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के किसी अन्य हिस्से से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.

Advertisement

हालांकि, दोबारा भूकंप आने से लोगों में भय व्याप्त हो गया और किश्तवाड़ और भद्रवाह में लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आ गए. भद्रवाह में भूकंप के कारण कुछ मकानों में दरार पड़ने की खबरें भी मिली हैं. इस वर्ष मई में भद्रवाह एवं उससे लगे इलाकों में भूकंप के 37 झटके महसूस किये गए हैं.

Advertisement
Advertisement