scorecardresearch
 

फिलिस्तीन मुद्दे पर प्रदर्शन नहीं होंगे बर्दाश्त, गैर-जिम्मेदार सोशल मीडिया पोस्ट पर होगी कार्रवाई: JK पुलिस

Israeli Palestinian Conflict: जम्मू-कश्मीर पुलिस सूत्रों का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में करीब 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कड़ी चेतावनी जारी की है कि सोशल मीडिया पोस्ट और टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

Advertisement
X
कश्मीर में प्रोटेस्ट के दौरान पुलिसकर्मी मुस्तैद (सांकेतिक फ़ोटो)
कश्मीर में प्रोटेस्ट के दौरान पुलिसकर्मी मुस्तैद (सांकेतिक फ़ोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर कश्मीर में प्रदर्शन
  • गैर-जिम्मेदार सोशल मीडिया पोस्ट पर होगी कार्रवाई

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष (Israeli–Palestinian Conflict) को लेकर जम्मू-कश्मीर (J&K) में प्रदर्शनों की आशंका पर पुलिस अलर्ट हो गई है. संभावित प्रदर्शनों को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है.

Advertisement

पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि फिलिस्तीन के संबंध में संवेदनशील सूचनाएं पोस्ट कर घाटी में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में करीब 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कड़ी चेतावनी जारी की है कि सोशल मीडिया पोस्ट और टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

आईजी कश्मीर विजय कुमार (IG Kashmir Vijay Kumar) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस उन सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी जो कश्मीर घाटी में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए फिलिस्तीन को लेकर गलत-भ्रामक जानकारी शेयर करेंगे.

उन्होंने कहा कि हम एक जिम्मेदार फोर्स हैं और जनता की पीड़ा के प्रति संवेदनशील हैं. लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस की कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है. हम कश्मीर की सड़कों पर हिंसा, अराजकता और अव्यवस्था को भड़काने की इजाजत कतई नहीं देंगे. पुलिस ने लोगों से सहयोग करने और घाटी में किसी भी तरह के तनाव को भड़काने की कोशिश नहीं करने का आग्रह किया है. 

Advertisement

इजरायल और फिलिस्तीन के मसले पर आईजी कश्मीर ने साफ कहा कि हम किसी को भी हालात बिगाड़ने का मौका नहीं देंगे. पुलिस उन सभी तत्वों की लगातार निगरानी कर रही है जो इस मसले का फायदा उठाकर कश्मीर में हालात बिगाड़ने का मौका तलाश रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है जो कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर इजरायल-फिलिस्तीन को लेकर उग्र प्रदर्शनों के लिए उकसा रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि ताजा हालात पर हम स्थानीय लोगों के गुस्से को समझते हैं, लेकिन किसी को कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दे सकते.  

Advertisement
Advertisement