scorecardresearch
 

आतंकी की तलाश में जम्मू-कश्मीर रणजी टीम को आधी रात जगा दिया पुलिस ने

होटल में सो रही जम्मू-कश्मीर की क्रिकेट टीम को मंगलवार देर रात पुलिस ने कथित रूप से जगाकर पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक, वह एक इलाके में देखे गए एक संदिग्ध आतंकी को खोज रही थी.

Advertisement
X
देर रात जगाए गए जम्मू-कश्मीर के क्रिकेट खिलाड़ी
देर रात जगाए गए जम्मू-कश्मीर के क्रिकेट खिलाड़ी

होटल में सो रही जम्मू-कश्मीर की क्रिकेट टीम को मंगलवार देर रात पुलिस ने कथित रूप से जगाकर पूछताछ की. पुलिस के मुताबिक, वह एक इलाके में देखे गए एक संदिग्ध आतंकी को खोज रही थी.

Advertisement

प्रदेश की क्रिकेट टीम जम्मू के होटल सैवॉय में हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए रुकी हुई थी. लेकिन देर रात 1 बजे वहां पहुंची पुलिस ने खिलाड़ियों को कथित रूप से अचानक जगा दिया और उनसे पूछताछ की. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, पुलिस एक संदिग्ध आतंकी की तलाश में इलाके में छापा मार रही थी.

घटना तब सामने आई जब टीम के खिलाड़ी समीउल्लाह बेग ने इस बारे में फेसबुक पर लिखा. उन्होंने लिखा, 'पूरी रात नहीं सो सका. खिलाड़ियों से कई घंटे तक पूछताछ की गई. हम अपने दरवाजे इसलिए लॉक नहीं किए थे क्योंकि होटल में सिर्फ हमारी टीम रुकी थी. हम अचानक सोकर उठे और इर्द-गिर्द वर्दी पहने बंदूकधारियों को पाया. इस दृश्य की दहशत अब भी है. नेशनल और इंटरनेशनल प्रतिष्ठा वाले लोगों को ट्रीट करने का यह कोई तरीका नहीं है. खास तौर से जब हम जम्मू-कश्मीर क्रिकेट इतिहास का सबसे अहम मैच खेल रहे हैं.'

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने जम्मू-कश्मीर टीम के कप्तान परवेज रसूल के हवाले से लिखा है, 'वे (पुलिस वाले) आए और तलाशी ली. यह एक रुटीन काम से ज्यादा कुछ नहीं था.'

खिलाड़ियों से आइडेंडिटी कार्ड दिखाने को कहा गया और उनके कमरों की तलाशी ली गई. कुछ ने पुलिस को बताया कि अगली सुबह उन्हें मैच खेलना है.

टीम के एक खिलाड़ी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'कई खिलाड़ियों इससे परेशान हुए. वे किसी भी वक्त आकर कमरों की तलाशी ले सकते थे, लेकिन वे रात में आए. हम चौंक गए थे. यह डिस्टर्ब करना था.'

गौरतलब है कि 2009 में टीम के कप्तान हरफनमौला परवेज रसूल को भी बेंगलूर पुलिस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर विस्फोटक मिलने के बाद पूछताछ के लिये हिरासत में लिया था. बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी.

Advertisement
Advertisement