scorecardresearch
 

J&K: पुंछ में मिले दो जंग लगे IED, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन 

जम्मू के पुंछ में मंगलवार को मनकोट सेक्टर के एक गांव में सुरक्षा बलों ने जंग लगे दो विस्फोटक उपकरण (IED) बरामद किए हैं. इनका वजह 15 किलो और 8 किलो था. उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस की एक संयुक्त पार्टी ने मंगलवार शाम कसबलारी के संगर गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक सुनसान जगह पर जंग लगे आईईडी बरामद किए है. 

Advertisement
X
पुंछ में मिले दो जंग लगे IED.
पुंछ में मिले दो जंग लगे IED.

जम्मू के पुंछ जिले में मंगलवार को मनकोट सेक्टर के एक गांव में सुरक्षाबलों ने दो विफोस्टक (आईईडी) बरामद किए हैं, जिसका वजन 15 किलोग्राम और 8 किलोग्राम था.

Advertisement

मंगलवार को अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले के सेक्टर मनकोट के एक गांव में सुरक्षा बलों ने दो विस्फोटक उपकरण (IED) बरामद किए हैं. इनका वजह 15 किलो और 8 किलो था. उन्होंने बताया कि सेना और पुलिस की एक संयुक्त पार्टी ने मंगलवार शाम कसबलारी के संगर गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक सुनसान जगह पर जंग लगे आईईडी बरामद किए है. 

अधिकारियों ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि आईईडी बहुत पुराने हैं, जिन पर जंग लगी हालत में मिले हैं. सुरक्षा बलों का मानना है कि दो दशक पहले क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों ने बाद में उपयोग के लिए इन्हें छिपाकर रखा होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement