scorecardresearch
 

जम्‍मू-कश्‍मीर को भिखारी राज्‍य कहने पर माफी मांगें नरेंद्र मोदी: नेशनल कॉन्फ्रेंस

जम्मू-कश्मीर को भिखारी राज्य कहने पर राज्य में सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को माफी मांगने के लिए कहा है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

जम्मू-कश्मीर को भिखारी राज्य कहने पर राज्य में सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बीजेपी के पीएम उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को माफी मांगने के लिए कहा है.

Advertisement

राज्य की शीतकालीन राजधानी जम्मू में 1 दिसंबर को आयोजित एक सभा में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भरपूर प्राकृतिक संपदा के बावजूद जम्मू-कश्मीर हमेशा केंद्र सरकार के पास कटोरा लेकर भीख मांगने के लिए पहुंचता है.

एक संयुक्त बयान में पार्टी नेताओं ने कहा कि यह भूल-चूक से या अनजाने में नहीं कहा गया है, बल्कि जान-बूझकर जम्मू व कश्मीर की जनता को भड़काने के लिए कहा गया है, ताकि बीजेपी हाल ही में जिन राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए हैं, वहां और अगले साल 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उसका लाभ ले सके.

Advertisement
Advertisement